IMG 20250515 WA0032
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 15 मई 2025: भागलपुर में गृह रक्षक (Home Guard) के रिक्त पदों के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता जांच परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है। बुधवार को समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ विस्तृत ब्रीफिंग की।

17 मई से शुरू होकर 14 जून तक चलेगी परीक्षा

ब्रीफिंग में जिला समादेष्टा श्री हरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 17 मई से 14 जून 2025 तक तिलकामांझी विश्वविद्यालय स्टेडियम, मारवाड़ी कॉलेज परिसर में गृह रक्षक के 666 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 29,761 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिनमें 23,593 पुरुष, 6,164 महिलाएं और 4 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

परीक्षा का समय और प्रक्रिया

  • दौड़ सुबह 4:00 बजे से प्रारंभ होगी।
  • अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और पहचान पत्र (आधार/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस) लाना अनिवार्य है।
  • 17 मई को 700, और 18 मई से प्रतिदिन 1400 अभ्यर्थियों की जांच होगी।
  • अभ्यर्थियों को बैच-वार प्रवेश मिलेगा – 4:00, 4:30, 5:00 और 5:30 बजे।
  • 26 से 29 मई तक महिला एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए विशेष स्लॉट निर्धारित है।

टेक्नोलॉजी और सुरक्षा व्यवस्था

  • प्रत्येक अभ्यर्थी को चिप लगी जैकेट दी जाएगी, जिससे दौड़ का समय RFID तकनीक से मापा जाएगा।
  • असफल अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर क्रॉस करके साइन लिया जाएगा ताकि वे दोबारा प्रवेश न कर सकें।
  • दौड़ के बाद सीने की माप, ऊंचाई, हाई जंप, लॉन्ग जंप और गोला फेंक की जांच होगी।
  • हर इवेंट से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य रहेगा।

चिकित्सा, सुरक्षा और निगरानी

  • सुबह 3:30 बजे से दो मेडिकल टीम तैनात रहेंगी, आकस्मिक चिकित्सा के लिए एक अलग मेडिकल टीम और एंबुलेंस भी मौजूद रहेगा।
  • पूरे मैदान और प्रवेश द्वार पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।
  • कुल 400 पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
  • उनके लिए चाय, नाश्ता, भोजन और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
  • साउंड सिस्टम के जरिए समय-समय पर घोषणाएं की जाएंगी।

निर्देश और सहयोग

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी और पुलिस बल समय से आधा घंटा पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचें। उनकी उपस्थिति CCTV फुटेज के जरिए दर्ज की जाएगी। साथ ही, अभ्यर्थियों के साथ विनम्र व्यवहार बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाहर बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे प्रवेश द्वार पर भीड़ न हो। सभी दंडाधिकारी और पुलिस बल को अपने कार्य को भलीभांति समझकर ड्यूटी में लगने को कहा गया।

आयोजन से पूर्व डेमो

15 मई की शाम 5:00 बजे मारवाड़ी कॉलेज स्टेडियम में प्रायोगिक अभ्यास (डेमो) कराया गया, जिसमें सभी संबंधित मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता श्री जतिन कुमार, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था एवं यातायात) सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।