
सुल्तानगंज (भागलपुर), 23 जून 2025: सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी पंचायत में वर्षों से जर्जर स्थिति में पड़े हाई स्कूल भवन का पुनर्निर्माण कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। यह निर्माण बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से कराया जा रहा है।
जिला परिषद सदस्य की पहल लाई रंग
जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार दास ने बताया कि दो वर्ष पूर्व स्कूल भवन की जर्जर स्थिति के कारण गांव के कुछ बच्चों को चोटें आई थीं। इस गंभीर स्थिति की लिखित सूचना उन्होंने शिक्षा विभाग, पटना को भेजी थी। उन्होंने बताया कि “लगातार अनुकरण और प्रयास के बाद आज 23 जून 2025 को निर्माण कार्य की शुरुआत हो पाई है।”
स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण रहे मौजूद
निर्माण कार्य के शुभारंभ के मौके पर हाई स्कूल के प्राचार्य श्री दयानंद दास, ग्रामीण प्रतिनिधि सदानंद यादव, नीरज यादव, कपिल देव यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने शिक्षा विभाग का आभार जताया और जिला परिषद सदस्य की सक्रियता की सराहना की।
क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता में आएगा सुधार
स्थानीय लोगों का मानना है कि इस भवन के निर्माण से क्षेत्र के बच्चों को सुरक्षित और सुविधाजनक शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। वहीं इससे गांव में शिक्षा के स्तर में सुधार और छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी की भी उम्मीद जताई जा रही है।