नारायणपुर, भागलपुर | 23 जून 2025: कटिहार-बरौनी रेलखंड के अंतर्गत नारायणपुर स्टेशन परिसर में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में 67 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह दुर्घटना पोल संख्या 80/28 और 80/29 के बीच हुई, जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मौके पर पहुंची पुलिस, शव भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान खगड़िया निवासी के रूप में हुई
पुलिस ने मृतक की पहचान महेंद्र शर्मा, उम्र 67 वर्ष, निवासी – पैकात देथा, वार्ड नंबर 11, नागर टोला, खगड़िया के रूप में की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना देर रात की बताई जा रही है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना कैसे हुई।
स्थानीय लोगों में दुख, यात्री सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन की यात्री सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ट्रैक पार करने के लिए कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं है, जिससे इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।