WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 10 09 15 14 33 578 com.whatsapp edit

भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने गुरुवार को पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान कार्य में लगाए गए कर्मियों की उपस्थिति, मतदान सामग्री के रख-रखाव, सुरक्षा प्रबंधन और लॉजिस्टिक सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की।

डीएम बोले — निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान हमारी प्राथमिकता

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरा है ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न हो सके।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों और मतदान कर्मियों के लिए ठहरने, भोजन और आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने दिए निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस बल की तैनाती रणनीतिक तरीके से की जा रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को फ्लैग मार्च और गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया।

अधिकारियों ने स्थल का किया निरीक्षण

डीएम और एसएसपी ने डिस्पैच सेंटर के विभिन्न काउंटरों, ईवीएम और वीवीपैट रखे जाने वाले स्थानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से व्यवस्था से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें