WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251009 WA0046

भागलपुर / खगड़िया। खगड़िया जिले के बाल सुधार गृह में बंद 14 वर्षीय बालक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत ने हड़कंप मचा दिया है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के सोनपुर नयागांव थाना क्षेत्र निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई है, जो बीते 15 दिनों से सुधार गृह में बंद था।

घटना के बाद परिजनों में शोक और आक्रोश दोनों है। गौरव के चाचा मुकेश कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हत्या का मामला है, न कि सामान्य मौत। उनका दावा है कि गौरव ने सुधार गृह के अंदर कुछ “गलत गतिविधियां” देख ली थीं, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई।

दो बार हुआ पोस्टमार्टम, रिपोर्ट पर टिकी निगाहें

पहला पोस्टमार्टम खगड़िया सदर अस्पताल में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया था, लेकिन मामले के संदिग्ध होने के कारण दूसरा पोस्टमार्टम भागलपुर में डॉक्टरों की टीम द्वारा कराया गया। फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार है, जिसके बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

पिता से मिलने के बाद हुई अनहोनी

मृतक के पिता सुखो सिंह सोमवार को अपने बेटे से मिलने बाल सुधार गृह पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्हें गौरव के व्यवहार में भय और बेचैनी दिखाई दी। उसी दिन देर शाम सुधार गृह प्रशासन ने बच्चे की मौत की सूचना दी।

परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

गौरव के परिवार का कहना है कि सुधार गृह में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था बेहद कमजोर है। उन्होंने मांग की है कि पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों को कठोर सजा मिले।

प्रशासन ने कहा — रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

खगड़िया जिला प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर मेडिकल और फॉरेंसिक एंगल से हर पहलू की जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें