Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जम्मू में सर्च ऑपरेशन के दौरान दुर्घटना: भागलपुर के जवान संतोष यादव शहीद

ByKumar Aditya

मई 20, 2025
20250520 212749

शहीद जवान का सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

भागलपुर, 20 मई:जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना की गाड़ी के खाई में गिरने से भागलपुर जिले के इस्माइलपुर गांव निवासी जवान हवलदार संतोष यादव शहीद हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव में मातम पसरा हुआ है।

Screenshot 2025 05 20 17 31 24 103 com.whatsapp edit

सूत्रों के अनुसार, यह घटना सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे उस समय हुई जब सेना की एक टुकड़ी आतंकियों की खोज में पहाड़ी रास्ते से गुजर रही थी। इस दौरान सेना की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में सवार सभी छह जवान घायल हो गए, जिनमें हवलदार संतोष यादव की स्थिति सबसे गंभीर थी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

शहीद संतोष यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थे और तीन महीने पहले ही छुट्टी पर अपने घर आए थे। उनके परिवार में पत्नी साधना कुमारी, तीन बेटियाँ और एक बेटा है। बताया जा रहा है कि संतोष यादव का साला भी नौशेरा सेक्टर में ही तैनात है, जिसने हादसे की सूचना सबसे पहले परिवार को दी।

फिलहाल सेना की ओर से शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है। यहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *