भागलपुर, 08 अगस्त 2025 – बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत भागलपुर के तिलकामांझी स्थित जिला पशुपालन कार्यालय प्रांगण में निर्मित सुधा मिल्क पार्लर (बूथ) का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने फीता काटकर किया।
इस मिल्क पार्लर में सुधा ब्रांड के दूध, दही, घी, पनीर, रसगुल्ला, कलाकंद, पेरा, लस्सी सहित सभी डेयरी प्रोडक्ट उपलब्ध रहेंगे। प्रबंध निदेशक सुधा डेयरी ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में एक-एक मिल्क पार्लर स्थापित करने के लिए बिहार सरकार द्वारा ₹7.5 लाख की राशि कन्फेड पटना को उपलब्ध कराई गई है।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान शहर में आए सभी मवेशियों का दूध खरीदा जाए, ताकि पशुपालकों को आर्थिक सहायता मिल सके। उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को यह भी आदेश दिया कि प्रभावित पशुपालकों को समय पर पशु चारा उपलब्ध कराया जाए।
कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अंजली कुमारी और सुधा डेयरी, भागलपुर के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


