
भागलपुर, 28 जून:जहां आमतौर पर चोरी या गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी को “घास के ढेर में सुई तलाशने” जैसा कहा जाता है, वहीं भागलपुर साइबर थाना की टीम ने इस धारणा को तोड़ते हुए मिसाल कायम की है। शादी के माहौल में चोरी हुआ मोबाइल 56 दिन बाद सही सलामत वापस लौटाकर पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ को सार्थक बना दिया है।
शादी में मोबाइल चोरी, रिपोर्ट दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस
न्यूज4इंडिया के संवाददाता प्रीतम पांडे के घर 2 मई 2025 को शादी समारोह के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया था। उन्होंने इसकी त्वरित जानकारी नजदीकी थाने को दी। मामला साइबर थाना को सौंपा गया और इसके बाद डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने हर पहलू की बारीकी से जांच शुरू की।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिला खोया फोन
लगातार तकनीकी निगरानी, ट्रैकिंग और नेटवर्क विश्लेषण के जरिये आखिरकार 27 जून को पुलिस ने वह मोबाइल बरामद कर लिया। औपचारिक जांच-पड़ताल के बाद फोन को भागलपुर साइबर थाना परिसर में प्रीतम पांडे को सौंपा गया।
भागलपुर पुलिस ने कुछ समय पहले ‘ऑपरेशन मुस्कान’ नामक एक अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को उनके असली मालिक तक पहुंचाना है। अब तक इस अभियान के तहत कई मामलों में सफलता मिल चुकी है।
डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव की टीम को बधाई
इस सराहनीय कार्य के लिए भागलपुर साइबर थाना की टीम, विशेषकर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव की भूमिका को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। न्यूज4इंडिया ने भी भागलपुर पुलिस के इस समर्पण और संवेदनशील कार्यप्रणाली के प्रति तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।
लोगों को मिली उम्मीद
फोन की वापसी पर प्रीतम पांडे ने कहा,
“मैंने सोचा भी नहीं था कि यह फोन दोबारा मिलेगा, लेकिन भागलपुर साइबर थाना की टीम ने जो किया वह काबिले तारीफ है। इससे जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।”
संदेश स्पष्ट है — जब नीयत साफ और इरादा मजबूत हो, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।
शुक्रिया भागलपुर पुलिस! ऑपरेशन मुस्कान यूं ही मुस्कानें लौटाता रहे।