भागलपुर/नवगछिया।नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सधुवा ढाला के पास आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकई के खेत से 19 वर्षीय युवती का सड़ा-गला शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान आरती कुमारी, पिता किशोरी मंडल, ग्राम चापर दियारा, पोस्ट चापर, थाना रंगरा के रूप में हुई है।
जैसे ही शव मिलने की सूचना फैली, मौके पर परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है।
30 मई को हुई थी लापता
जानकारी के अनुसार, आरती कुमारी 30 मई को फॉर्म भरने के लिए अपने घर से दोपहर 1 बजे निकली थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने रात को रंगरा थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।
मकई के खेत में दुर्गंध से हुआ खुलासा
आज सुबह जब खेत में मजदूर फसल काटने पहुंचे तो दुर्गंध आने पर शव की तलाश शुरू हुई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने शव की पहचान आरती के रूप में की।
मौके पर आरती की साइकिल, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
शव की हालत देख आशंका
शव की स्थिति देखकर परिजनों ने आशंका जताई है कि आरती के साथ पहले जबरदस्ती की गई और फिर उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। शव बुरी तरह सड़-गल चुका है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गुमशुदगी की शिकायत के बाद भी पुलिस ने समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
फिलहाल घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और मामले की तफ्तीश जारी है।
पुलिस का बयान
रंगरा थाना प्रभारी ने बताया कि, “शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
