Screenshot 2025 06 03 15 07 50 038 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर।भागलपुर में दिनदहाड़े लूट की कोशिश की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला स्थित पोस्टऑफिस की है, जहां पैसे निकालने आए एक वृद्ध से हथियार के बल पर लूटपाट की कोशिश की गई।

हैरानी की बात यह रही कि वृद्ध ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए हथियारबंद अपराधी को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।

अपराधी के पास से कट्टा और कारतूस बरामद

गिरफ्तार अपराधी की पहचान सुभाष पंडित, निवासी करेला गांव, थाना मधुसूदनपुर के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

चार अपराधियों की थी योजना

सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए चार अपराधियों ने मिलकर योजना बनाई थी। पुलिस ने एक को मौके पर दबोच लिया है और बाकी की तलाश में छापेमारी जारी है।

वृद्ध की बहादुरी की सराहना

विष्णु मंडल नामक वृद्ध ने लुटेरे के हाथ में हथियार देखकर भी हिम्मत नहीं हारी और सूझबूझ के साथ उसे पकड़ लिया। वृद्ध की इस बहादुरी की पूरे इलाके में सराहना हो रही है।

पुलिस कर रही गंभीरता से जांच

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही बाकी अपराधियों को भी पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।