
भागलपुर, 23 मई 2025 – भागलपुर जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के उद्देश्य से 26, 27 और 28 मई को प्रत्येक पंचायत में मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
हर पंचायत में लक्ष्य – 1500 आयुष्मान कार्ड
बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले को कुल 2 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके तहत प्रत्येक पंचायत को 1500 कार्ड बनाने का टारगेट निर्धारित किया गया है। प्रखंडवार और पंचायतवार लाभार्थियों की सूची पहले से ही तैयार कर दी गई है।
स्थानीय सहभागिता से होगा कैंप का आयोजन
प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर पर कर्मियों, डाटा एंट्री ऑपरेटरों और पंचायतवार नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। शिविर किस टोला में लगेगा, इसका निर्धारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों से परामर्श कर किया जाएगा।
जमीनी स्तर पर जागरूकता और पहुँच
जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक और डीलर को प्रेरक के रूप में लगाया जाएगा, जो चिन्हित लाभुकों को घर से शिविर तक लाने में मदद करेंगे। जिले के करीब 800 ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) और 900 एएनएम को भी इस मुहिम में शामिल किया गया है।
बुजुर्ग लाभार्थियों के लिए विशेष निर्देश
बुजुर्ग लाभार्थियों को ध्यान में रखते हुए जिला पदाधिकारी ने अपील की है कि वे अपना अंगूठा और चेहरा साफ करके आएं, जिससे बायोमेट्रिक पहचान में कठिनाई न हो।
बाद में मिलेगा मौका छूटे हुए लाभुकों को
जिन लोगों के नाम वर्तमान सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें भी बाद में आयुष्मान कार्ड के लिए मौका दिया जाएगा।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।