Screenshot 2025 06 24 18 33 31 456 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 24 जून।प्राकृतिक आपदाओं के प्रति आमजन को सतर्क और जागरूक करने के उद्देश्य से भागलपुर जिला प्रशासन ने मंगलवार को विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तैयार आठ प्रचार वाहनों को समीक्षा भवन परिसर से उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि ये प्रचार वाहन जिले के विभिन्न अंचलों में जाकर बाढ़, भूकंप, वज्रपात और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में जरूरी सतर्कता और सुरक्षा उपायों की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि “लोगों में जागरूकता फैलाना ही आपदा में जान-माल की क्षति को कम करने का सबसे कारगर उपाय है।”

प्रचार वाहनों में ऑडियो सिस्टम, बैनर, पोस्टर और अन्य दृश्य-श्रव्य सामग्रियाँ लगाई गई हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में लोगों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी अहम जानकारी दी जाएगी। इन वाहनों के जरिए यह संदेश दिया जाएगा कि आपदा की घड़ी में घबराने की बजाय सतर्कता और त्वरित निर्णय से खुद और दूसरों की जान बचाई जा सकती है।

अभियान के दौरान विशेष रूप से यह बताया जाएगा कि बाढ़ आने की स्थिति में ऊँचे स्थानों पर कैसे जाएँ, वज्रपात से बचने के उपाय क्या हैं, भूकंप के दौरान सुरक्षित स्थानों पर कैसे रहें और आपातकालीन नंबरों की जानकारी किस प्रकार रखें।

प्रशासन की यह पहल आमजन को न केवल जागरूक बनाएगी बल्कि आपदा से निपटने की तैयारियों में भी सहयोगी सिद्ध होगी।