
शाहकुंड (भागलपुर), 24 जून।भागलपुर जिले के शाहकुंड प्रखंड स्थित खुलनी पंचायत के रामपुर लुगाई गांव में जमीन विवाद को लेकर एक किसान की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय मोहम्मद आलम के रूप में हुई है। सोमवार की शाम उनका शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित बहियार क्षेत्र में संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद आलम दोपहर में गाय चराने निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो बहियार में उनका शव मिला। घटनास्थल पर गले में रस्सी का फंदा और सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि उनकी गला घोंटकर और सिर कूचकर हत्या की गई है।
सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी शुभांक मिश्रा, विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण एवं स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के विभिन्न पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के पुत्र मोहम्मद शफीक ने बताया कि महज चार डिसमिल जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक माह पूर्व ही विरोधी पक्ष द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी जानकारी स्थानीय थाने को भी दी गई थी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने समय रहते सुरक्षा नहीं दी, जिसके चलते यह हत्या हुई। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो आज मोहम्मद आलम जीवित होते।
फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। डीएसपी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।