Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : पाइप लेकर पानी टंकी पर चढ़ रहा मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आया, मौत

ByKumar Aditya

मई 15, 2024
Screenshot 20240515 230528 WhatsApp

भागलपुर: जिले के पुराना बबरगंज थाना क्षेत्र के ठीक सामने निर्माणाधीन पानी टंकी बनाई जा रही थी। इस दौरान एक मजदूर लोहे का छड़ लेकर ऊपर चढ़ रहा था।इसी दौरान लोहे की छड़ ट्रांसफार्मर में जाकर सट गयी।

 

जिसके कारण मजदूर धू धू कर जलने लगा। तभी जाकर वहां के मजदूर को इसकी सूचना मिली तो सभी आकर लाठी डंडे से मार कर लाश को नीचे उतारा।

तब तकमृतक का शरीर आधा जलकर राख हो चुका था और मौके पर मौत हो गयी थी।

Screenshot 20240515 230601 WhatsApp

ग्रामीणों का कहना है यहां पानी टंकी के सामने दो-दो ट्रांसफार्मर सटे हुए हैं। यह आगे चलकर भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं यदि प्रशासन इस ओर ध्यान ना दे तो और बड़ी घटना हो सकती है।