Jlnmch
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 21 जून 2025:इशाकचक थाना क्षेत्र के कुम्हार टोला में किराये के मकान में रहने वाले 46 वर्षीय कन्हाई लाल शाह ने घरेलू विवाद के चलते शुक्रवार की रात 1:00 बजे कीटनाशक सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा उन्हें गंभीर हालत में मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह 9:00 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।
इशाकचक थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। बरारी थाना से प्राप्त स्वीरोक्ति बयान के आधार पर यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाएगा।

मृतक के पुत्र सन्नी कुमार ने बताया कि उनके पिता करीब 25 वर्षों से बेरोजगार थे और अक्सर मां से झगड़ा करते रहते थे। घटना वाली रात भी घर में कहासुनी हुई थी। सन्नी ने बीच-बचाव किया और अपने कमरे में सोने चला गया। उसी दौरान उनके पिता ने दूसरे कमरे में जाकर कीटनाशक पी लिया।

परिवार और मोहल्ले में घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।