Loot Chain snatching
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 22 जून 2025: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में गुरुवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से चेन छीनकर फरार हो गए। घटना की शिकार महिला की पहचान बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के धौनी गांव निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद चौधरी की पत्नी चंद्रिका देवी के रूप में हुई है।

पीड़िता के बयान पर तिलकामांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
थाना प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि “एक महिला से चेन छिनतई की घटना हुई है। प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।”

स्थानीय लोगों के अनुसार, वारदात उस वक्त हुई जब महिला कॉलोनी के रास्ते से गुजर रही थीं। बदमाशों ने मौका पाकर झपट्टा मारा और बाइक से भाग निकले। क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की यह घटना लोगों में भय का माहौल पैदा कर रही है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संभावित भागने के रास्तों पर नजर रखी जा रही है।