सबौर (भागलपुर): सबौर प्रखंड के फरका पंचायत में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब पंचायत के उपमुखिया कुंदन कुमार ने मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल सहित तीन लोगों पर गाली-गलौज और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया। इस संबंध में उपमुखिया ने सबौर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामले की जानकारी मिलते ही सबौर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस घटना की सूचना जिला अधिकारी को भी भेज दी गई है ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी स्थिति पर नजर रखी जा सके।
उपमुखिया कुंदन कुमार का आरोप है कि पंचायत कार्यों को लेकर हुए विवाद के दौरान मुखिया और उनके समर्थकों ने उनके साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया और धक्का-मुक्की व मारपीट की। उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
वहीं, दूसरी ओर फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने उपमुखिया के आरोपों को निराधार, झूठा और राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है। मुखिया ने कहा कि पंचायत में चल रहे विकास कार्यों में बाधा डालने के उद्देश्य से यह साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि वे पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं और सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि मामला गाली-गलौज और विवाद से जुड़ा हुआ है। पुलिस पूरे प्रकरण की छानबीन कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, इस घटना को लेकर पंचायत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया और उपमुखिया के बीच चल रहा यह विवाद पंचायत के विकास कार्यों को प्रभावित कर सकता है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इस मामले का समाधान करे ताकि पंचायत का माहौल फिर से सामान्य हो सके।