
भागलपुर। जिले में गृहरक्षक (Home Guard) के स्वच्छ नामांकन के लिए चल रही चयन प्रक्रिया के तहत 05 जून 2025 को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है।
विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत आयोजित इस प्रक्रिया में कुल 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 1008 उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए।
1600 मीटर दौड़ में 390 उम्मीदवार सफल
परीक्षा के पहले चरण में आयोजित 1600 मीटर दौड़ में कुल 390 उम्मीदवार सफल हुए। इसके बाद इन सभी का ऊंचाई और सीना माप किया गया। निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करने के कारण 37 उम्मीदवार असफल घोषित किए गए।
शेष 353 अभ्यर्थियों ने दी अन्य शारीरिक परीक्षा
शेष 353 उम्मीदवारों ने ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा दी। इस दौरान 44 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में अनफिट/असफल पाए गए।
308 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट घोषित
अंतिम रूप से 308 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किए गए। वहीं, 01 अभ्यर्थी योग्य होकर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
चयन प्रक्रिया जारी
शेष योग्य अभ्यर्थियों की सूची जल्द जारी की जाएगी। भागलपुर जिला प्रशासन ने बताया कि चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और नियमावली का पालन किया जा रहा है।