WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
biharpolice jpg

भागलपुर, 25 मई: जिले में पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ह्रदय कांत ने शनिवार को 13 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया। सभी को 24 घंटे के भीतर अपने नये कार्यस्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

तबादला सूची के अनुसार, पुलिस कार्यालय के अभियोजन शाखा में तैनात सब-इंस्पेक्टर मधु कुमारी को सन्हौला थाना, साइबर थाना के एसआई प्रिय रंजन-02 को हबीबपुर थाना, पुलिस लाइन के एसआई अरविंद पासवान को तिलकामांझी थाना और एसआई विजय कुमार को शाहकुंड थाना भेजा गया है।

इसके अलावा, एसआई जगनंदन यादव को गोराडीह थाना, एसआई अरविंद कुमार को हबीबपुर थाना, एएसआई कार्तिक कौशल को अभियोजन शाखा से कंट्रोल रूम, तथा पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर श्यामला कुमार को क्राइम ब्रांच का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, सभी स्थानांतरण पुलिस विभाग की आवश्यकताओं और कार्य निष्पादन को बेहतर बनाने की दृष्टि से किए गए हैं।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें