Super Speciality Hospital Bhagalpurs scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 25 मई: मायागंज स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इनडोर और इमरजेंसी समेत अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं को शीघ्र शुरू करने के लिए शनिवार को अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा ने की।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अब तक जो मशीनें और उपकरण नहीं लग पाए हैं, उनका जल्द इंस्टॉलेशन कराया जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल में मानव संसाधन की कमी को दूर कर इनडोर, इमरजेंसी सेवाएं और प्लास्टिक सर्जरी जैसी विशेष सेवाएं शुरू करने की दिशा में तेजी लाई जाएगी।

22 मशीनें उपलब्ध, इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नोडल प्रभारी डॉ. महेश कुमार ने बैठक में बताया कि हाईट्स एजेंसी द्वारा आपूर्ति की गई 22 मशीनें अब अस्पताल में उपलब्ध हैं। अस्पताल अधीक्षक ने निर्देश दिया कि इन मशीनों को स्टोर से निकालकर आवश्यक प्रक्रिया के तहत इंस्टॉल किया जाए और उनका इंडेंट कराया जाए।

मशीनों की गुणवत्ता जांच के लिए कमेटी गठित

अध्यक्ष डॉ. अविलेश कुमार ने मशीनों की कार्यक्षमता और गुणवत्ता की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मशीनों के मानकों के अनुरूप होने की पुष्टि करेगी और उन्हें सर्टिफाइड कर आगे की सेवाएं प्रारंभ करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

रेजीडेंट डॉक्टरों की तैनाती भी होगी

बैठक में यह भी तय हुआ कि जिन विभागों में पर्याप्त संख्या में पीजी डॉक्टर मौजूद हैं, वहां के जूनियर रेजीडेंट को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में तैनात किया जाएगा, ताकि वहां सेवाओं को गति मिल सके।

यह बैठक अस्पताल की बहुप्रतीक्षित सेवाओं को शुरू करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। मरीजों को शीघ्र ही अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।