WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251031 WA0126

भागलपुर, 31 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदाता जागरूकता की लहर कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में भी जोर पकड़ रही है। गोराडीह प्रखंड के मछीपुर पंचायत में शिवशक्ति जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने का आह्वान किया।

रंगोली, रैली और गीतों से गूंजा गांव
कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने मतदाता रैली निकाली, संकल्प सभा आयोजित की और रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान का संदेश दिया। मतदान को लेकर लिखे नारों और गीतों से पूरा गांव गूंज उठा —
“पहले मतदान, फिर जलपान”,
“11 नवंबर को हर हाल में वोट करेंगे” जैसे नारों से उत्साह का माहौल बना रहा।

महिलाओं ने ली मतदान की शपथ
इस अवसर पर सभी जीविका दीदियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में भाग लेंगी और अपने परिवार के हर सदस्य को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।

लोकतंत्र में सहभागिता की समझ दी गई
कार्यक्रम में आयोजित परिचर्चा के दौरान महिलाओं को मतदान की प्रक्रिया, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं और लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदाता की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि “मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि जिम्मेदारी भी है, जिससे विकास की दिशा तय होती है।”

संदेश स्पष्ट — हर मतदाता बनेगा बदलाव का भागीदार
शिवशक्ति जीविका संगठन की महिलाओं ने कहा कि इस बार वे मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी। उनका संदेश है —
“चुनाव भी है एक महापर्व, इसमें भाग लेकर समाज और राज्य के विकास में दें अपना योगदान।”

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें