WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231107 222003294

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गे मैच में कंगारू टीम ने शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। एक समय मैच में लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम आसानी से जीत जाएगी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट बहुत ही जल्दी गिर गए थे। लेकिन उसके बाद क्रीज पर आए ग्लेन मैक्सेवल ने आकर पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। मैच में मैक्सवेल के बल्ले से शानदार शतक निकला। मैक्सवेल ने अपने तूफानी अंदाज से 292 रनों के टारगेट को बेहद ही आसान बना दिया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें