अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी सीजफायर उस समय टूट गया जब पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत पर एयर स्ट्राइक की।इस हमले में 3 अफगान क्रिकेटरों समेत कुल 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हैं।
हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से नाम वापस लेने का फैसला किया है।
अब देश के शीर्ष क्रिकेटर — राशिद खान, मोहम्मद नबी और फजलहक फारूकी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
राशिद खान बोले – “हमारी राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले”
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर अपनी गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा
“अफगानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है।
यह एक ऐसी त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे।
नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है।
मैं पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के ACB के फैसले का स्वागत करता हूं।
हमारी राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले आनी चाहिए।”
राशिद खान की यह पोस्ट अब दुनियाभर में वायरल हो रही है और कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स ने उनकी बात का समर्थन किया है।
मोहम्मद नबी बोले – “पूरा अफगान क्रिकेट परिवार शोक में”
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने कहा
“यह घटना न केवल पक्तिका के लिए बल्कि पूरे अफगान क्रिकेट परिवार और पूरे राष्ट्र के लिए एक त्रासदी है।”
नबी ने ACB और मृत खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह हमला खेल और मानवता पर सीधा प्रहार है।
फजलहक फारूकी और रहमानुल्लाह गुरबाज की प्रतिक्रिया
अफगान तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने फेसबुक पर लिखा
“इन उत्पीड़कों द्वारा निर्दोष नागरिकों और हमारे घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों का नरसंहार एक जघन्य, अक्षम्य अपराध है।”
वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भावुक संदेश में कहा
“हमें यह खबर बहुत दुःख के साथ मिली कि पक्तिका के अरघुन जिले में हमारे देश के कई खिलाड़ी शहीद हो गए। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में जगह मिले और हमारे देश के दुश्मनों को सबक मिले।”
क्रिकेट जगत में शोक की लहर
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों — कबीर आगा, सिबगतुल्लाह, और हारून — को “शहीद” बताते हुए श्रद्धांजलि दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय ने भी इस हमले की निंदा की है और अफगानिस्तान के प्रति एकजुटता जताई है।