World CupCricketSports

AUS Vs AFG: 7 विकेट गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल का तूफान, खड़े-खड़े ठोक डाले छक्के, देखें वीडियो

Google news

क्रिकेट में कब क्या हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने वो तूफान मचाया कि फैंस दंग रह गए। मैक्सवेल ने ऐसे समय में शानदार बल्लेबाजी की जब अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट आउट पवेलियन भेज दिए थे। लगने लगा कि अफगानिस्तान एक बार फिर उलटफेर कर देगी, लेकिन मैक्सवेल ने यहां गेम में ट्विस्ट डाल दिया।

मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ चौके-छक्के ठोक मुश्किल समय में शानदार सेंचुरी जड़ी। उन्होंने 72 गेंदों में 10 चौके-3 छक्के ठोक शतक जमाया। इस दौरान मैक्सवेल ने 29वें ओवर में नूर अहमद की लगातार दो गेंदों में 2 छक्के ठोक डाले। खास बात यह है कि मैक्सवेल ने ये छक्के रिस्क लेकर नहीं लगाए। उन्होंने क्रीज पर खड़े-खड़े अपनी पावर का इस्तेमाल किया और सही बॉल आते ही उसे सीमा रेखा पार करा दिया।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=4acb5058-679b-43f4-944d-43e65b541ee7&ig_mid=1D62F73C-F151-4E41-821B-A0131DAD781F

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=187b98c8-c83a-473a-b8bc-489a723c1714&ig_mid=05CF00D5-E55D-4EFB-9113-A90112D3F295

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d46a0251-c7ba-427b-92b9-b39903e2ac43&ig_mid=B0D99285-53B3-48D3-ACA7-56E5AACEC81E

इसे देख अफगानिस्तान के गेंदबाज सकते में आ गए। मैक्सवेल ने इसके बाद मुजीबुर रहमान के ओवर में एक गेंद पर चौका और एक पर छक्का ठोक डाला। इसके बाद भी उनकी आतिशी बल्लेबाजी जारी रही। उन्होंने 36 वें ओवर में मोहम्मद नबी की भी जमकर धुनाई की।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0b687301-25ae-49e1-98b7-6568ac92b28a&ig_mid=206C4C2D-9C20-4AAD-8879-96A1123017CA

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2a815654-3ef5-4ff4-b6e8-c702644c48e6&ig_mid=81FB05EC-3656-4AB8-B8FD-6EAADA078505

मैक्सवेल के साथ दूसरे छोर से कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाले रखा। वह मैक्सवेल को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक देते रहे। मैक्सी ने उनका भरोसा जीतते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को संकट से उबारा। इससे पहले डेविड वॉर्नर 18, ट्रैविस हेड डक, मिचेल मार्श 24, मार्नस लाबुशेन 14, जोश इंगलिस डक, मार्कस स्टोइनिस 6 और मिचेल स्टार्क महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद मैक्सवेल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण