Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

साइकिल सवार को बचाने में पलटी ASP की गाड़ी, एक की मौत, ASP समेत पुलिस के कई जवान घायल

BySumit ZaaDav

जून 24, 2023
GridArt 20230624 160408456

राजधानी पटना में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई जबकि पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में पटना के पालीगंज ASP की स्कॉर्पियो गाड़ी साइकिल सवार को बचाने में सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। फिर भी साइकिल सवाल का जान न बच पाई। इस दौरान स्कॉर्पियो पर सवार एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित समेत कई जवान घायल बताए जा रहे हैं।

हादसा बिक्रम थाने के टिल्लू चक गांव के समीप बिक्रम सोन-नहर रोड पर हुई है। बताया जा रहा है कि साइकिल सवार की मौत हो गयी है। जिसकी फिलहाल, पहचान अभी नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि युवक को बचाने के चक्कर में ही ASP की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. वहीं युवक ने भी इस हादसे में अपनी जान गँवा दी. मृतक की पहचान की जा रही है।

सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी लोगों को इलाज के लिए बिक्रम स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां सभी की हालत सामान्य है। वहीं पालीगंज ASP की दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से हटाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *