Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पाक जासूसी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का भागलपुर कनेक्शन आया सामने

ByKumar Aditya

मई 20, 2025
20250520 072126

2023 में श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज पहुंची थी ज्योति, इंस्टाग्राम पर अजगैवीनाथ मंदिर की तस्वीर की थी पोस्ट, बाद में हटाया। मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस जांच तेज़।


भागलपुर | 20 मई 2025:पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब भागलपुर कनेक्शन भी सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, वह 2023 में दो बार भागलपुर आई थी, जिसमें एक बार श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ मंदिर की यात्रा भी शामिल है।

इंस्टाग्राम पर मंदिर की फोटो की थी पोस्ट
ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर भागलपुर रेलवे स्टेशन और अजगैवीनाथ मंदिर की तस्वीरें साझा की थीं, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। पुलिस अब उसके डिजिटल फुटप्रिंट की जांच कर रही है।


सुल्तानगंज में संदिग्ध गतिविधियों की जांच

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति 2023 से 2024 के बीच चार बार सुल्तानगंज आई थी। उसके यूट्यूब चैनल ‘Desi Indo Jeo’ पर सुल्तानगंज से देवघर तक की कांवर यात्रा का व्लॉग मौजूद है, जिसमें वह घाट, बाजार और होटलों में घूमती दिख रही है।

वीडियो में दिख रहे लोगों की भी हो रही पहचान, एजेंसियाँ उन्हें चिन्हित कर पूछताछ की प्रक्रिया में हैं।


नेपाल यात्रा और नवगछिया रूट की पड़ताल

ब्लॉग के अनुसार, ज्योति ने नवगछिया के रास्ते नेपाल, गुवाहाटी आदि क्षेत्रों में कई बार यात्रा की। यह सफर सड़क और रेल मार्ग दोनों से हुआ, जिससे उसके नेटवर्क की जांच अब विस्तृत हो गई है।


सुरक्षा अलर्ट: अजगैवीनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ी

एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर मंदिर और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जा रही हैसुरक्षा ऑडिट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोमवार को पुलिस निरीक्षक मृत्युंजय कुमार और डीएसपी चंद्र भूषण ने डॉग स्क्वॉड के साथ मंदिर और गंगा घाट की तलाशी ली। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला


पहलगाम हमले के बाद सतर्कता और बढ़ी

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार सरकार भी पूरी तरह मुस्तैद है। भागलपुर पुलिस रेलवे स्टेशन, घाट, मंदिर और सार्वजनिक स्थलों पर अलर्ट मोड में है।


जांच जारी है और संभावना है कि भागलपुर पुलिस जल्दी ही हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क करेगी, ताकि ज्योति के बिहार में नेटवर्क और संभावित मंशा का पूरा खुलासा हो सके।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *