Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20241002 083748 WhatsApp scaled

भागलपुर जिले में बाढ़ के कारण भयावह स्तिथि उत्पन्न हो गई है। लोग भूखे प्यासे इस विपदा से जूझने के लिए मजबूर है। हालांकि सरकार एवं अन्य सामाजिक संस्थाएं इस विपदा की स्थिति में लोगों को मदद पहुंचा रही है! इसी कड़ी में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था भी अपने निजी कोष से लोगो राहत पहुंचने को लेकर बढ़चढ़ कर कार्य कर रही है।

वही इस संस्था के द्वारा सबौर में बाढ़ पीड़ितों के बिच विगत कई दिनों से सूखा राशन बाटते हुए रहत पहुंचने का कार्य कर रही है। इस सम्बन्ध में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सदस्यों ने बताया की हमारी संस्था के द्वारा हजारों बाढ़ पीड़ितों के बिच राहत के रूप में सूखा राशन बांटा गया है! और आगे भी हमारी संस्था इन लोगों की सहायता के लिए कार्य करेगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें