Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : वृद्ध दिवस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण और एंटी करप्शन ब्यूरो ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

ByKumar Aditya

अक्टूबर 2, 2024
IMG 20241002 WA0021

भागलपुर : वृद्ध दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण एंड एंटी करप्शन ब्यूरो (इंडिया) के बैनर तले लोदीपुर, गंगटा पोखर के सामने सहारा वृद्धाश्रम में मंगलवार को दिन के 9 बजे से 12 बजे तक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी विजय कुमार यादव, डॉ आशीष, डॉ प्रमोद, डॉ राकेश झा, डॉ सतीश कुमार, सरबरी मुखर्जी मानवाधिकार संगठन के अमिता कौशिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान मौके पर आए अतिथियों सहित डाक्टरों का स्वागत भागलपुरी चादर और पौधा देकर सम्मानित किया गया।

स्वास्थ जांच के पूर्व आगत अतिथियों के द्वारा वृद्धाश्रम में स्वच्छता का भी ख्याल रखा गया। इसको लेकर वृद्धाश्रम के बाहर साफ सफाई के मद्देनजर सड़क पर झारू से दिया गया। इसके बाद आंख, हड्डी, दात, फीजीसियन के डाक्टरों ने बीमार वृद्ध का जांच कर उन्हें दवाई भी दी गई।

मौके पर संदीप जैसवाल, आमिर, प्रियांक अंकुर, रतन, संध्या पांडे सहित काफी संख्या में वृद्जन मौजूद थे।

मंच संचालन मणिभूषण ने किया।