patna gaya dobhi 83 fourlane jpeg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 5 जून 2025।समस्तीपुर जिले के लोगों के लिए बड़ी सौगात आई है। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-322 पर मथुरापुर से मुक्तापुर आरओबी तक 2.056 किमी लंबी सड़क को फोरलेन में तब्दील करने और बूढ़ी गंडक नदी पर 200 मीटर लंबे एचएलआरसीसी पुल के निर्माण की महत्वाकांक्षी परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए मंत्रालय ने 58.60 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी है।

24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि इस परियोजना में एनएच-322 के चेनज 67.471 किमी से 69.256 किमी तक सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। साथ ही पुराने क्षतिग्रस्त स्क्रू पाइल पुल को हटाकर नया एचएलआरसीसी ब्रिज (8×24.00 मीटर) बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि परियोजना की स्वीकृति के साथ ही निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और निर्माण कार्य अगले 24 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

शहर के यातायात को मिलेगी राहत

यह परियोजना समस्तीपुर और दरभंगा के बीच यातायात को सुगम बनाने के साथ-साथ समस्तीपुर शहर के भीतर यातायात दबाव कम करने में भी सहायक होगी। उल्लेखनीय है कि इस सड़क और पुल निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी।

इस परियोजना के पूरा होने से जिले के लोगों को बेहतर और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा व्यापार और परिवहन गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।