Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बिहार कमिटी की बैठक में अहम प्रस्ताव पारित, पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान पर रही विशेष चर्चा

ByLuv Kush

फरवरी 23, 2025
IMG 1320

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार कमिटी की कार्यकारिणी बैठक शनिवार को पटना के मंदिरी में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार, पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए सदस्यता अभियान तेज किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक ईमानदार एवं निष्पक्ष पत्रकारों को जोड़ा जा सके। कौशल ने बिहार कमिटी के सभी प्रस्तावों पर सहमति जताते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए संगठन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बैठक की अध्यक्षता संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण ने की, जबकि संचालन एवं स्वागत भाषण प्रदेश महासचिव एवं भारत लाइव के संपादक नमन मिश्रा ने दिया। मंदिरी में प्रदेश महासचिव नमन मिश्रा के आवास पर आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार विजय मिश्रा उर्फ बाबा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

IMG 20250223 WA0011

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी मधुप मणि “पिक्कू”, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, प्रदेश उपाध्यक्ष संगीता, बिहार प्रदेश सचिव राजू नारायण पाठक, प्रदेश कोषाध्यक्ष कादिर खान, कार्यकारिणी सदस्य जैकी शर्मा, पंकज कुमार, रविकांत सहित कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रसिद्ध सूफी सिंगर अमित सिंह एमी को संगठन का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। इसके उपरांत संगत-पंगत के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने अपनी शानदार गायकी से समा बांध दिया, जबकि प्रदेश महासचिव नमन मिश्रा ने “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे” गीत गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। बैठक के अंत में संगठन के सभी सदस्यों ने बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी-चोखा का आनंद लिया, जिससे कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ।

IMG 20250223 WA0010

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *