भागलपुर, बिहार | 31 मई 2025
भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की जान चली गई। 12 वर्षीय करिश्मा कुमारी, जो आठवीं कक्षा की छात्रा थी, ट्यूशन पढ़ने जा रही थी तभी डाटवाट गैस एजेंसी के पास एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ऑटो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करिश्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
सरदारपुर की रहने वाली थी करिश्मा
मृतका की पहचान प्रभास यादव की पुत्री के रूप में हुई है, जो सरदारपुर गांव की निवासी थी। करिश्मा के दादा वीरो यादव ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह ट्यूशन के लिए घर से निकली थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह उसकी आखिरी सुबह होगी।
हादसे के बाद भड़के लोग, सड़क पर आगजनी
घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने भागलपुर-अमरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी शुरू कर दी। घंटों तक सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। प्रदर्शनकारी मुआवजे और ऑटो चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति नियंत्रण में लाने की कोशिश
मौके पर पहुंची हबीबपुर थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग अपनी मांगों पर डटे रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
“हमारी बच्ची पढ़ने जा रही थी, कोई अपराध नहीं कर रही थी। प्रशासन दोषी को तुरंत गिरफ्तार करे,” – मृतका के परिजन।
जांच जारी, ग्रामीणों में आक्रोश
घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे होते रहते हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।