लखीसराय/पटना।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय पटना (केंद्रीय संचार ब्यूरो) की ओर से बुधवार को लखीसराय के कनीराम खेतान उच्च विद्यालय मैदान में “विकसित भारत का अमृत काल : सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल” विषय पर चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया। साथ ही दीप प्रज्वलित कर जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की।
उपमुख्यमंत्री ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण और विकास योजनाओं के माध्यम से विकसित भारत की मजबूत नींव रखी है।
- 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया गया।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ परिवारों को घर मिले।
उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इसमें खासतौर से बिहार के विकास की झलक प्रस्तुत की गई है। साथ ही आम जनता से इसका अवलोकन करने की अपील की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया। साथ ही “विकसित भारत : विकसित बिहार” हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की।
जिलाधिकारी ने भेंट की कॉफी टेबल बुक
जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर इसकी प्रशंसा की और लखीसराय पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भेंट की।
सीबीसी के प्रमुख ने दी जानकारी
सीबीसी पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ ने बताया कि इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां तस्वीरों और आंकड़ों के माध्यम से दर्शाई गई हैं।
रैली, स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विकसित भारत और स्वच्छता अभियान का संदेश दिया गया। साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एसएसबी, सीआरपीएफ, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, डाक विभाग और लीड बैंक सहित कई विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं।
स्थल पर प्रश्नोत्तरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया।
प्रदर्शनी 28 सितंबर तक
यह चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम 28 सितंबर तक चलेगा और इसमें प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क है।


