Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

होली के जश्न के बीच बिहार में दारोगा पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान

ByLuv Kush

मार्च 15, 2025
IMG 2250

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी किसी को भी अपना निशाना बनाने में परहेज नहीं कर रहे हैं। ताजा घटना मुंगेर से सामने आई है, जहां अपराधियों ने एक दारोगा पर जानलेवा हमला किया है।

दरअसर, मुंगेर मे मुफस्सिल थाना के दरोगा संतोष कुमार पर बदमाशों ने कटारी से जानलेवा हमला किया है। गंभीर हालत में पुलिस ने घायल दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए  निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, कोतवाली थाना अध्यक्ष राजीव कुमार के अलावा एसडीपीओ अभिषेक आनंद पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुटे हैं। पुलिस ने जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *