बांका, बिहार | 11 जून 2025 —बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम के निजी सहायक (PA) किमी आनंद पर खंड विकास पदाधिकारी (BDO) विजय कुमार सौरभ ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बीडीओ का कहना है कि उन्हें फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई है।
डीएम, एसपी और थाने में दी गई शिकायत
बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने इस संबंध में बांका के जिलाधिकारी (DM), पुलिस अधीक्षक (SP) और कटोरिया थाना को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वे यात्रा पर हैं और स्टेशन पर पहुंचने के बाद घटना की लिखित शिकायत भी देंगे।
विधायक, पीए और BDO के बीच कॉल कॉन्फ्रेंस पर हुई थी बात
यह घटना मंगलवार देर शाम की है, जब विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने बीडीओ को कॉल किया। कॉल कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई थी जिसमें विधायक के निजी सहयोगी किमी आनंद भी शामिल थे। इस दौरान विधायक ने बीडीओ पर आरोप लगाया कि वे स्थानांतरण में पैसे की मांग करने जैसी झूठी बातें फैला रहे हैं। बीडीओ ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए उन्हें “बेबुनियाद” बताया।
“केस में फंसा कर बर्बाद कर देंगे”: बीडीओ का आरोप
बीच बातचीत में, बीडीओ के अनुसार, किमी आनंद ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें केस में फंसा कर बर्बाद करने की धमकी दी। इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और राजनीतिक हलकों में भी हलचल देखी जा रही है।
विधायक का पलटवार: “बदले की भावना से कर रहे हैं बयानबाजी”
इस पूरे मामले पर विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ BDO के स्थानांतरण की सिफारिश की थी, जिसे लेकर बीडीओ बौखला गए हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं। विधायक ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
कटोरिया थाना पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। डीएम और एसपी को भेजी गई शिकायत पर जल्द ही कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इस मामले ने प्रशासनिक स्वाभिमान और राजनीतिक हस्तक्षेप के मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है।