Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजद प्रमुख लालू यादव के 78वें जन्मदिन पर पटना में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त जोश

ByLuv Kush

जून 11, 2025
IMG 4921

पटना, 11 जून 2025 –

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिवस के मौके पर राजधानी पटना में भव्य आयोजन देखने को मिला। सुबह से ही उनके पटना स्थित आवास पर शुभकामनाएं देने वालों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। राजद के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, हजारों कार्यकर्ता और आम लोग लालू यादव को बधाई देने पहुंचे।

पारंपरिक अंदाज़ में हुआ स्वागत

जन्मदिन समारोह में राजद कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक अंदाज़ में भाग लिया। ढोल-नगाड़े, ताशे और मिठाइयों के साथ कार्यकर्ताओं ने नेता को बधाई दी। खास बात यह रही कि लालू यादव की तस्वीर लगी मिठाइयों की ट्रे और टोकरी ने सभी का ध्यान खींचा। कई कार्यकर्ता ट्रॉली पर मिठाई, खाजा, रसगुल्ले और लड्डू लेकर पहुंचे। एक कार्यकर्ता ने तो खास तौर पर 78 किलो का विशाल लड्डू लालू यादव को भेंट किया।

“लालू स्टाइल” डांस और नृत्य में झूमे समर्थक

जश्न के दौरान माहौल पूरी तरह उत्सव में बदल गया। कार्यकर्ताओं ने “लालू स्टाइल बैठक डांस” कर माहौल को और भी रंगीन बना दिया। कई समर्थक हाथ में तलवार लेकर पारंपरिक नृत्य करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कार्यकर्ता हजारों रुपये हवा में उड़ाते दिखाई दे रहे हैं, जो उनके जोश और भक्ति को दर्शाते हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे। लालू यादव के आवास के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू किया ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

राजनीति से ऊपर उठकर दिखा जनस्नेह

यह आयोजन सिर्फ एक राजनैतिक समारोह नहीं, बल्कि एक जनता-जनार्दन का भावनात्मक जुड़ाव भी दिखा। लालू यादव का राजनीतिक जीवन जितना संघर्षशील रहा है, उतना ही उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है — यह नज़ारा आज पटना की सड़कों पर साफ दिखाई दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *