बागेश्वर बाबा से मिलने पहुंची अक्षरा सिंह, फोटो देखते ही पवन सिंह के समर्थकों ने किया गंदा कमेंट

भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे अपने काम के जरिए अपनी पहचान को ऊंचाई तक ले जाने की कोशिश में लगे रहते हैं. भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसे सितारे हैं जो भक्ति में काफी आस्था रखते हैं. हाल ही में देखा गया था कि अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्णा से पहले भोजपुरी सिनेमा के सितारों ने राम भक्ति पर कई सारे भजन रिलीज किए. अक्षरा सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक राम भक्ति में डूबे हुए नजर आए. इसी बीच खेसारी के बाद अब अक्षरा सिंह भी बागेश्वर बाबा के दर्शन के लिए पहुंची।

अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बागेश्वर बाबा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में अक्षरा जमीन पर हाथ जोड़े बैठे हुए बागेश्वर बाबा को देखती हुई नजर आ रही हैं. वहीं बागेश्वर बाबा अपने बेड पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही अक्षरा ने इस तस्वीर को शेयर किया सोशल मीडिया पर उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए शब्द नहीं है गुरुजी।

हालांकि ये पहली बार नहीं था कि जब अक्षरा सिंह ने बागेश्वर बाबा से मुलाकात की हो. वह अक्सर वक्त निकालकर बागेश्वर धाम जाती रहती हैं. अक्षरा सिंह और बागेश्वर बाबा की इस तस्वीर को जहां कुछ लोग काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस तस्वीर पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं. यूं तो इस तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं है कि इसपर सवाल उठाए जाएं, लेकिन कुछ यूजर्स ने अपने कमेंट्स के जरिए सारी हदें पार कर दी हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गलत जगह पर पहुंच गईं अक्षरा जी. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये भी अंधभक्त निकली. इतना ही नहीं कुछ कमेंट्स जो ऐसे हैं जो बताए भी नहीं जा सकते हैं. लेकिन यूजर्स की इस तरह की हरकत पर उन्हें शर्म आनी चाहिए. बता दें, बीते दिनों अक्षरा सिंह ने राम भक्ति पर अपना भजन राम सबके हैं रिलीज किया है. जिसे सभी ने काफी पसंद भी किया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

CID के अभिजीत ने मनाई शादी की 25वीं सालगिरह, दूल्हा-दुल्हन बनकर वायरल हुए आदित्य श्रीवास्तव और पत्नी मानसी

Continue reading