
पटना।सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से दो नए जजों की नियुक्ति की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने अधिवक्ता अजीत कुमार और प्रवीण कुमार के नाम केंद्र सरकार को भेजे हैं। यह फैसला 1 जुलाई को हुई कॉलेजियम की बैठक में लिया गया।
इस बैठक में भारत के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन न्यायाधीशों की पीठ ने दोनों नामों पर सहमति जताई। ये नियुक्तियां पटना हाईकोर्ट में न्यायिक रिक्तियों को भरने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही हैं।
हालांकि, कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के चार अधिवक्ताओं को विचार-विमर्श के लिए आमंत्रित किया था। इनमें सरकारी वकील अर्चना मीनाक्षी और अधिवक्ता शमा सिन्हा भी शामिल थीं, लेकिन अंतिम अनुशंसा अजीत कुमार और प्रवीण कुमार के पक्ष में की गई।
पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से नियुक्तियों को लेकर लंबे समय से प्रक्रिया चल रही थी। अब देखना यह है कि केंद्र सरकार इन अनुशंसाओं पर कब तक अंतिम मुहर लगाती है।