20250623 183440

भागलपुर | 23 जून 2025:भागलपुर प्रखंड अंतर्गत मथुरापुर हटिया इन दिनों बारिश के कारण भारी अव्यवस्था और कीचड़ का सामना कर रहा है। हटिया परिसर में चारों ओर फैले कीचड़ और जर्जर रास्तों ने किसानों, व्यापारियों और खरीदारों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। सब्जी की कीमतें लगातार गिर रही हैं और किसान अपनी उपज को आने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं।


गाड़ियों के पलटने और लोगों के गिरने की घटनाएं आम

हाट संचालक बबलू यादव ने बताया कि बारिश के कारण हटिया परिसर और संपर्क मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है। कीचड़ की वजह से आए दिन गाड़ियाँ फंस रही हैं और कई बार पलट भी जा रही हैं। आम जनता, किसान और व्यापारी गिरते-पड़ते हटिया पहुंच रहे हैं।

“बीते साल 2024 में हटिया का डाक 21 लाख रुपये में हुआ था, जबकि इस साल 2025 में इसे 50 लाख 55 हजार रुपये में लिया गया है। लेकिन सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है,” — बबलू यादव, हाट संचालक


किसानों को नहीं मिल रहे वाजिब दाम

हटिया में व्यापार ठप होने की स्थिति में है। बरसात के मौसम में ग्राहक कम आ रहे हैं और किसान सब्जी के उचित मूल्य से वंचित हो रहे हैं। खराब मौसम और अव्यवस्था के कारण किसान हाट में आने से भी कतरा रहे हैं।


स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उठाई आवाज

गोसाईंदासपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद शर्मा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए नाथनगर अंचल अधिकारी (सीओ) को पत्र भेजकर हटिया में पक्की सड़क और स्थायी दुकान निर्माण के लिए NOC जारी करने की मांग की है।


प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग

स्थानीय किसानों और व्यापारियों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि बारिश से पूर्व ही हटिया परिसर की सफाई, समतलीकरण और संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य कराया जाए ताकि सब्जी कारोबार को फिर से गति मिल सके और ग्रामीणों को राहत मिले।