Screenshot 2025 06 23 18 37 39 064 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

नाथनगर, भागलपुर | 24 जून 2025: भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत किशनपुर बाईपास के पास सोमवार को एक अत्यंत हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। बकरी बचाने के प्रयास में तालाब में डूबकर दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।


मृत बच्चियों की पहचान सोनाली और निशा के रूप में

घटना में जान गंवाने वाली बच्चियों की पहचान किशनपुर गांव निवासी 13 वर्षीय सोनाली कुमारी और 12 वर्षीय निशा कुमारी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, सुबह दोनों बच्चियां गांव के समीप स्थित तालाब किनारे बकरी चराने गई थीं। इसी दौरान एक बकरी पानी की ओर चली गई।

बकरी को बचाने के प्रयास में निशा का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में गिर गई। निशा को डूबते देख सोनाली ने भी छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी।


गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों और स्थानीय समाजसेवियों ने परिवार को ढांढस बंधाया।


मौके पर पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को तालाब से बाहर निकालकर मायागंज अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की

ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के आसपास कोई बाड़ या चेतावनी संकेत नहीं था। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए तालाब के चारों ओर सुरक्षात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है। स्थानीय प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की जा रही है।