पटना DM के बाद मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी हुए बीमार , सीएम नीतीश अस्पताल पहुंच लिया हाल-चाल
पटना: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी बीमार चल रहें हैं और वे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं.मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के स्वास्थ्य का हाल-चाल लेने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पारस अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में नीतीश कुमार ने बीमार मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से खुद बात की और इसके साथ ही उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी इलाज के बारे में पूरी जानकारी ली।
बताते चले कि राज्य में डेंगू का असर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी चपेट में आमलोगों के साथ ही वीवीआईपी भी आ रहे हैं,पटना के डीएम चन्द्रशेखर सिंह भी डेंगू की चपेट मे आ गए थे.और उनका इलाज भी पारस अस्पताल मे हुआ था.कई दिनों के इलाज के बाद वे ठीक हुए और ड्यूटी पर वापस लौटे हैं।
वहीं मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी पारस अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.दूसरी ओर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बारे में भी जानकारी मिल रही है कि वे डेंगू बीमारी से पीड़ित हैं.इस बीमारी की वजह से ही वे दिल्ली में आयोजित INDIA गठबंधन के पहली समन्वय समिति की बैठक में नहीं गए थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.