Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

झारखंड में नीतीश के बाद अब मांझी हुए नाराज, खाली हाथ रहने पर BJP को सुनाई खरी

GridArt 20241022 185158049 jpg

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए का सीट बंटवारा फाइनल हो चुका है। सीट बंटवारे के अनुसार बीजेपी 68, आजसू 10, जेडीयू 2 और लोजपा 1 सीट पर चुनाव लड़ेंगी। इस बीच खबर थी कि जेडीयू झारखंड में और अधिक सीटें चाहती थी, लेकिन बीजेपी ने उसको मना लिया। अब खबर है कि मांझी भी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें भी गठबंधन में शामिल करना था। मांझी ने कहा कि वे झारंखड में तीन सीटों के हकदार थे।

गया में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संस्थापक जीतनराम मांझाी ने कहा कि सीट नहीं मिलने के बावजूद वह एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी हैं और सहयोगी दलों को साथ लेने को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया कि झारखंड में सीट नहीं मिलने का उन्हें अफसोस है लेकिन वे इसकी भरपाई बिहार विधानसभा चुनाव से करना चाहेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी काफी सीटों पर लड़ रही है। जहां तक हम का सवाल है, राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे हैं उनसे हम बात करेंगे और पूछेंगे कि दावा पेश किया या नहीं और अगर दावा पेश किया और नहीं मिला तो ये बहुत दुखद है। हमें कम से कम 3 सीटें मिलनी चाहिए।

हम एनडीए के साथ हैं

मांझी ने कहा जब एनडीए के बात आती है, तो हम एनडीए के साथ हैं। हम सबकी मदद करेंगे। ईमानदारी का तकाजा यही है कि जब उन लोगों को सीट मिला तो हम को भी मिलना चाहिए था। हम जब वहां गए तो हमने कहा था हम 10 सीट लेंगे, लेकिन लगता है कि बात आगे नहीं बढ़ी। हम पार्टी और एनडीए के अनुशासित सिपाही है। हमनें लोकसभा चुनाव में 3 सीटें मांगी, लेकिन हमें एक सीट मिली। हम लोग कहीं कुछ नहीं बोले। इसी तरह से अगर हमें झारखंड में सीट नहीं मिली तो हम बिहार चुनाव में उनसे सीट मांगेंगे।