
पटना, 21 जून 2025:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 11वें संस्करण के अवसर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षे. सं. प्र.), क्षेत्रीय कार्यालय, पटना की ओर से कर्पूरी सदन परिसर में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों के बीच स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे सूर्य नमस्कार से हुई, जिसके बाद कार्यालय के योग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। इस आयोजन में अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित उपमहानिदेशक श्री रोशन लाल साहू ने कहा,
“योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जो न केवल शारीरिक और मानसिक संतुलन प्रदान करता है, बल्कि ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की अवधारणा को भी सार्थक करता है, जिसमें मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा भी निहित है।”
उप निदेशक श्री परिमल ने भी उपस्थितजनों को नियमित योग अपनाने की प्रेरणा दी और योग के शारीरिक एवं मानसिक लाभों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि योग को केवल एक दिन का आयोजन न मानते हुए, इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जाएगा और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित किया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री अभिषेक गौरव (सहायक निदेशक), श्री सुधीर कुमार झा, श्री देवेन्द्र कुमार, श्री जितेन्द्र राय, श्री गुरुराज सिंह, सुश्री विनीता कुमारी, श्री उमेश प्रसाद, श्री राकेश कुमार, श्रीमती संस्कृति भारती, श्री रौशन कुमार, श्री सुमित कुमार, श्री श्याम बाबू रजक, श्री अमित कुमार, श्री रवि कुमार सहित कई अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।