WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250926 221608

तिलकामांझी विश्वविद्यालय में बवाल: छात्र राजद पर अभाविप कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले का आरोप

भागलपुर, 26 सितंबर 2025: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर छात्र राजनीति की हिंसा का मैदान बन गया। अभाविप (ABVP) ने आरोप लगाया है कि छात्र राजद अध्यक्ष लालु यादव और उसके साथियों ने पुलिस की मौजूदगी में उनके कार्यकर्ताओं पर बर्बर और जानलेवा हमला किया।

इस हमले में अभाविप के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में हैप्पी भारद्वाज, कुणाल पांडे, ऋषि महतो और सूर्य प्रताप शामिल हैं। कई छात्रों के सर फट गए, लेकिन प्रशासन और पुलिस मौन दर्शक बने रहे।


अभाविप का आरोप: निर्दोषों को जेल भेजा गया

अभाविप नेताओं का कहना है कि हैरानी की बात यह है कि हमले के दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय, विश्वविद्यालय प्रशासन ने उल्टे अभाविप कार्यकर्ताओं पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया।

  • कुणाल पांडे और हैप्पी भारद्वाज जैसे निर्दोष छात्रों को जेल भेजा गया।
  • संगठन ने इसे प्रशासन की “पक्षपातपूर्ण मानसिकता” करार दिया।

अभाविप का कड़ा बयान

अभाविप दक्षिण बिहार के प्रांत मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा –

“अभाविप लोकतांत्रिक मूल्यों और छात्र हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत है। विश्वविद्यालय में हमारे कार्यकर्ताओं पर हुआ हमला सिर्फ अभाविप पर नहीं बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। पुलिस और प्रशासन अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं और निर्दोष छात्रों को जेल भेजना बेहद निंदनीय है।”


चेतावनी: आंदोलन की तैयारी

अभाविप ने मांग की है कि –

  • छात्र राजद अध्यक्ष लालु यादव और उसके समर्थकों पर तुरंत कठोर कार्रवाई हो।
  • जेल भेजे गए निर्दोष अभाविप कार्यकर्ताओं को जल्द सम्मानपूर्वक रिहा किया जाए।

संगठन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाया तो अभाविप व्यापक आंदोलन छेड़ेगा। परिषद ने कहा कि छात्रहितों की रक्षा और विश्वविद्यालय में शांति व अनुशासन की बहाली के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें