20250519 124000
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना।राजधानी पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के बरनी गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक 22 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पथरहट गांव निवासी रवि कुमार उर्फ हितेश के रूप में हुई है, जो रिश्ते में दूल्हे का फूफा था। घायलावस्था में रवि को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना शनिवार देर रात मुरादचक बरनी गांव में हुई, जहां रामजी प्रसाद की पुत्री लाखो कुमारी की शादी थी। बारात पालीगंज थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव से आई थी। जयमाला के दौरान रवि कुमार स्टेज पर दूल्हे के पास खड़े थे, तभी फायरिंग के दौरान उन्हें गोली लग गई।

हत्या का आरोप:
मृतक के पिता भूषण कुमार ने आरोप लगाया कि जयमाला के दौरान भीड़ में धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद लड़की के पिता रामजी प्रसाद और उनके बेटे ने उनके बेटे की पिटाई की और कनपटी में गोली मार दी। उन्होंने इसे पूर्व नियोजित हत्या बताया।

पुलिस जांच जारी:
धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को पहले नहीं दी गई थी। अब मृतक के पिता के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि शादी समारोह का वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है और प्रारंभिक जांच में मामला हर्ष फायरिंग का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।

फिलहाल इस मामले ने फिर से बिहार में शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग की खतरनाक प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां अक्सर जश्न के बीच सुरक्षा और कानून का उल्लंघन हो रहा है।