भागलपुर |नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के दौरान स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ट्रेन के गेट पर बैठा था, उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। गिरने के बाद उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंची और घायल युवक को उठाकर नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। समय पर इलाज मिलने के कारण युवक की जान बच सकी।
देर शाम तक युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। आरपीएफ उसकी पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।
