मतदान करने वालों को जांच में 10% की छूट, भागलपुर में निजी पैथो लैब की अनोखी पहल

भागलपुर, 27 अक्टूबर:बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भागलपुर में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए निजी संस्थान भी आगे आने लगे हैं। शहर के कुछ क्लीनिकों ने मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए अनोखी पहल शुरू की है।

तिलकामांझी हटिया रोड स्थित संजीवनी पैथो लैब ने घोषणा की है कि जो भी मरीज मतदान के बाद उंगली में स्याही का निशान दिखाएंगे, उन्हें रक्त जांच पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

क्लिनिक परिसर की दीवारों और प्रवेश द्वार पर पोस्टर लगाए गए हैं जिन पर लिखा है—
“आप अपने अधिकार का उपयोग करें और मतदान करें। मतदान के बाद स्याही का निशान दिखाएं और रक्त जांच में छूट पाएं।”

यह पहल लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का संदेश भी दे रही है।

संजीवनी लैब के संचालक ने बताया कि,

“मतदान देशहित का सबसे बड़ा पर्व है। अगर हम अपने मरीजों को इस अवसर पर जागरूक कर पाते हैं, तो यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने जैसा होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि यह कदम लोगों को मतदान केंद्र तक लाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में एक छोटा लेकिन सार्थक प्रयास है।

मतदान के बाद जांच कराने आई सुनीता देवी, मुकेश मंडल और राजकिशोर सिंह जैसे मरीजों ने भी इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि

“यह छोटी सी छूट भले हो, लेकिन इससे मतदान के महत्व को लेकर समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है।”


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading