भोजपुर (बिहार): बिहार के भोजपुर जिले में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। यह मामला राजा रघुवंशी हत्याकांड की तरह ही बेहद सनसनीखेज बताया जा रहा है। घटना बिहिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है, जहां निवासी मनोज कुमार पासवान की हत्या उनके ही परिवार के भीतर रची गई साजिश के तहत कर दी गई।
पुलिस ने इस हत्या में शामिल महिला (मृतक की पत्नी) और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पत्नी और ममेरे भाई के बीच थे अवैध संबंध
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मनोज पासवान की पत्नी और उसके ममेरे भाई अजय पासवान के बीच अवैध संबंध थे। जब यह बात घर में उजागर होने लगी, तो मनोज पासवान ने इसका विरोध किया। इसी को लेकर बुधवार की रात महिला और उसके प्रेमी ने हत्या की योजना बनाई।
आरोप है कि मनोज पासवान को देर रात घूमने के बहाने बुलाया गया और फिर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव के पास उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिहिया थाना प्रभारी चंचल कुमार महथा ने बताया कि हत्या की साजिश लंबे समय से रची जा रही थी। महिला ने अपने प्रेमी की मदद से वारदात को अंजाम दिया, जो शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
मोबाइल कॉल पर घर से निकला था मनोज पासवान
जांच में यह भी सामने आया है कि नारायणपुर गांव निवासी सूबेदार पासवान का 35 वर्षीय पुत्र मनोज पासवान बुधवार रात एक फोन कॉल आने के बाद घर से निकला था। अगले दिन सुबह उसका शव छोटकी सासाराम गांव मठिया स्थित बांध के किनारे मिला।
फॉरेंसिक जांच और आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने हत्या स्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। जांच में आपसी संबंधों, पैसों और संपत्ति विवाद के कोणों को भी खंगाला जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे और कई खुलासे हो सकते हैं, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में फैली सनसनी, लोगों में दहशत
इस हत्याकांड ने पूरे भोजपुर जिले में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।






