WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251005 182934333 scaled

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन (Grand Alliance) की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। महागठबंधन की महत्वपूर्ण सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है और कभी भी औपचारिक घोषणा हो सकती है।

पत्रकारों से बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा, “महागठबंधन में सभी चीज़ें सही ढंग से चल रही हैं। आज शाम को भी हमलोग फिर से बैठने वाले हैं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन के सभी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

तेजस्वी यादव के बयान का समर्थन

मुकेश सहनी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही थी। सहनी ने कहा, “जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तब से लोकतंत्र खत्म करने की साजिश रची जा रही है। आज पैसा बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की जा रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।”

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वह पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चुनाव कराए। उन्होंने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में जनता को मालिक बनाया है। नेता जनता के सेवक हैं और जनता हर पांच साल में समीक्षा करती है।”

चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

पूर्व मंत्री ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आयोग से बहुत उम्मीद नहीं है क्योंकि उसके निर्णयों में कहीं न कहीं एनडीए का पक्ष झलकता है। उन्होंने कहा, “फिर भी जनता मजबूती से यह चुनाव लड़ेगी और ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी जो संविधान की मर्यादा नहीं मानती।”

मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि अब फैसला चुनाव आयोग को करना है कि बिहार में कितने चरणों में मतदान कराया जाएगा

GridArt 20251005 182934333 scaled

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें