गया। बिहार के गया जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमएमसीएच) के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन और न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार से अपराधियों ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर उनकी पत्नी विभा कुमारी की हत्या की धमकी दी जा रही है, जिससे डॉक्टर का पूरा परिवार दहशत और मानसिक तनाव में है।
27 दिसंबर से मिल रही लगातार धमकियां
धमकी भरे कॉल का सिलसिला 27 दिसंबर 2025 से शुरू हुआ। उस दिन डॉ. सत्येंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ गया स्थित मगध कॉलोनी में थे। इसके बाद 31 दिसंबर 2025 को पटना स्थित उनके फ्लैट पर भी धमकी भरा कॉल आया। अब तक दो से तीन बार अपराधियों ने मोबाइल फोन पर कॉल कर स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पैसे नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की जान ले ली जाएगी।
प्रतिष्ठित डॉक्टर को बनाया गया निशाना
डॉ. सत्येंद्र कुमार एएनएमएमसीएच में प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष (न्यूरोसर्जरी) के पद पर कार्यरत हैं। वे मूल रूप से गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बहेत गांव के निवासी हैं। चिकित्सा क्षेत्र में उनकी पहचान और सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए अपराधियों द्वारा उन्हें निशाना बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है।
दो राज्यों से आए धमकी वाले कॉल
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि
- पहला धमकी भरा कॉल पश्चिम बंगाल (कोलकाता क्षेत्र) से आया था,
- जबकि 30–31 दिसंबर के आसपास मिला दूसरा कॉल महाराष्ट्र से जुड़ा पाया गया है।
इससे मामला अंतरराज्यीय अपराध का प्रतीत हो रहा है और इसकी गंभीरता और बढ़ गई है।
मगध मेडिकल थाने में एफआईआर दर्ज
डॉ. सत्येंद्र कुमार ने 7 जनवरी 2026 को मगध मेडिकल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में कांड संख्या 11/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवार में दहशत, सुरक्षा की मांग
लगातार मिल रही जानलेवा धमकियों से डॉक्टर का पूरा परिवार भय के माहौल में जी रहा है। डॉ. सत्येंद्र कुमार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
“मोबाइल पर धमकी दी जा रही है कि यदि रुपये नहीं दिए गए तो मेरी पत्नी की हत्या कर दी जाएगी। इन धमकियों से पूरा परिवार भय और मानसिक तनाव में है।”
— डॉ. सत्येंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष, न्यूरोसर्जरी, एएनएमएमसीएच
नंबर ट्रेसिंग में जुटी पुलिस
मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि धमकी देने वाले मोबाइल नंबरों की ट्रेसिंग की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह किसी स्थानीय गिरोह की करतूत है या फिर किसी साइबर व अंतरराज्यीय गिरोह का मामला।
“डॉक्टर को धमकी दिए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”
— कृष्णा कुमार, थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना


