20250612 183814 1
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। ललमटिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में छड़ मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मृतक एक निर्माणाधीन मकान की छत पर छड़ बिछाने का काम कर रहा था, तभी छत के बेहद करीब से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आ गया।

हादसे में मिस्त्री बुरी तरह झुलस गया। मौके पर मौजूद साथी मजदूर और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


लापरवाही से गई जान, लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग और भवन निर्माण देखरेख टीम की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। जिस हाई वोल्टेज तार से यह हादसा हुआ, वह बिना किसी सुरक्षा उपाय के छत के बेहद करीब से गुजर रही थी।

लोगों ने इस लापरवाही पर गहरा आक्रोश जताते हुए मामले की जांच और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही ललमटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


एक सवाल — आखिर कब तक लापरवाही से यूं मासूम जानें जाती रहेंगी?